First Bihar Jharkhand

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत : आज यहां रोड शो और रैली करेंगे पीएम मोदी

DESK : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग आगामी 1 जून को होने वाली है। अंतिम चरण के चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। खुद प्रधानमंत्री मोदी शुरुआत ही से चुनाव प्रचार मोर्चा संभाले हुए हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री बंगाल में रोड शो करने जा रहे हैं, जबकि वहां वह चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे और पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

प्रधानमंत्री मंगलवार को बंगाल के उत्तर 24 परगना के बारासात संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर और दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में जादवपुर लोकसभा सीट के पार्टी प्रत्याशियों के लिए रैली करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी पहली बार कोलकाता में रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी का रोड शो शाम चार बजे से शुरू होगा। 

प्रधानमंत्री अपने रोड शो की शुरुआत महानगर के श्याम बाजार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू करेंगे, जो शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के आवास के पास जाकर संपन्न होगा। पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद के घर जाएंगे और वहां श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

कोलकाता में रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री मंगलवार को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद बुधवार को वह दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के बंगाल दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।