First Bihar Jharkhand

शादी में जब घुसा तेंदुआ..दूल्हा-दुल्हन भागे, कैमरामैन कूदा..बाराती कार में छिपे..डरकर दारोगा की गन गिरी

Leopard entered in wedding ceremony: लखनऊ में बुधवार रात एक शादी के फंक्शन में अचानक तेंदुआ घुस गया। जिसके बाद मैरेज हॉल में अफरा-तफरी मच गई। तेंदुए को देखते ही डर के मारे लोग इधर-उधर भागने लगे। दूल्हा-दुल्हन डरकर मौके से भाग गये, तो कैमरामैन ने अपनी जान बचाने के लिए सीढ़ियों से ही छलांग लगा दी। वहीं बाराती कार में डर के मारे दुबके रहे।

बुद्धेश्वर फ्लाईओवर के पास एक मैरेज हॉल में आलमबाग पूरन नगर निवासी यूट्यूबर अक्षय की विक्रम नगर निवासी ज्योति के साथ शादी थी। बारात आ चुकी थी। नाश्ता शुरू होने वाला था। रात करीब 8:30 बजे लॉन की पहली मंजिल पर जंगली जीव देखा गया। वीडियोग्राफर अमन के सहयोगी ने सबसे पहले हल्ला मचाया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तेंदुए की सूचना पर रहमानखेड़ा में कैंप कर रही विशेषज्ञों की टीम को भेजा गया।

टीम मैरिज लॉन के चैनल गेट से पहली मंजिल की सीढ़ियों पर चढ़ ही रही थी कि तेंदुए ने हमला कर दिया। चैनल गेट तक पहुंचते-पहुंचते कई गिर गए। सबसे आगे रहे वन दरोगा मुकद्दर अली पर तेंदुए ने हमला बोला तो उनका हाथ जख्मी हो गया। इस बीच ट्रैंकुलाइजर गन से फायर किया गया तो तेंदुआ पीछे चला गया। वन कर्मियों ने बाहर आकर चैनल बंद कर दिया। देर रात करीब तीन बजे छत पर तेंदुए की हलचल दिखने पर वन विभाग ने बड़ा जाल मंगाकर क्रेन से इस तरह से बिछाया कि वह नीचे न आ सके। विशेषज्ञ ने ट्रैंकुलाइजर से निशाना साधा, जो उसकी गर्दन में जा लगा। रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह 4 बजे तेंदुए को पकड़ लिया गया।