DESK: साहित्य के क्षेत्र से जुड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर लेखक तारिक फतेह का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। तारिक फतेह ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
मशहूर लेखक तारिक फतेह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। तारिक फतेह की बेटी नताशा ने ट्वीट कर इस दुखद घटना की जानकारी दी है। नताशा फतेह ने अपने पिता तारिक फतेह की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए उनके निधन की जानकारी तारिक के फैंस को दी है।