First Bihar Jharkhand

मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन, लंबे समय से थे बीमार

DESK: साहित्य के क्षेत्र से जुड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर लेखक तारिक फतेह का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। तारिक फतेह ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 

मशहूर लेखक तारिक फतेह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। तारिक फतेह की बेटी नताशा ने ट्वीट कर इस दुखद घटना की जानकारी दी है। नताशा फतेह ने अपने पिता तारिक फतेह की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए उनके निधन की जानकारी तारिक के फैंस को दी है।

नताशा फतेह ने लिखा कि, ”पंजाब का शेर, हिन्दुस्तान का बेटा, कनाडा से प्यार करने वाला, सच्चा वक्ता, न्याय के लिए लड़ने वाला और दलितों और शोषितों की आवाज तारिक फतेह का निधन. उन्होंने उन सभी लोगों के साथ अपने क्रांति जारी रखी, जो उनको प्यार करते थे.”