LATEHAR: झारखंड के जिलों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जंगली हाथी आए दिन लोगों की जान ले रहे हैं. ताजा मामला लातेहार से सामने आया है, जहां जंगली हाथियों ने एक शख्स की जान ले ली. वही 4 घरों को ध्वस्त कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
घटना के मामले बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह सुबह अचानक ही गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस दौरान हाथियों ने प्रेम गंझु के घर में तोड़फोड़ करते हुए घर में रखे हुए अनाज को बर्बाद कर दिया. वही हाथियों से बचने के लिए घर से बाहर भागने की कोशिश कर रहे प्रेम गंझु को जंगली हाथियों ने अपने चपेट में ले लिया और उसे पटक कर मार डाला. हाथियों ने कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया. जब गांव वालों ने हल्ला मचाए जाने के बाद जंगली हाथी जंगल की ओर भाग गए.