First Bihar Jharkhand

Land For Job Scam: लालू यादव अपने बेटेऔर बेटी के साथ कोर्ट में होंगे पेश, इस मामले में होनी है सुनवाई,जानें...

Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब मामले में आज 11 मार्च को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत उनके बड़े बेटे तेज प्रताज यादव और बेटी हेमा यादव VC के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित रहेंगी. इस मामले में 25 फरवरी को सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने सीबीआई की तरफ से दाखिल फाइनल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को समन भेजा था. न्यायालय ने 11 मार्च को इस केस से जुड़े तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. 

जानकारी दे दें, इस मामले में सीबीआई की तरफ से लालू यादव समेत 78 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.  जिसमें 30 लोक सेवक आरोपी बनाए हैं. चार्जशीट में सीबीआई ने बताया था, “ हमने कोर्ट से रेलवे बोर्ड के अधिकारी आरके महाजन के खिलाफ केस की अनुमति ले ली है. उनके खिलाफ गवाहों की लिस्ट भी तैयार है. आगे कोर्ट इस मामले में फैसला लेगा.” इससे पहले 16 जनवरी को कोर्ट की तरफ से कहा गया था कि यदि 30 जनवरी तक महाजन के खिलाफ स्वीकृति नहीं मिलती है तो सक्षम अधिकारी को इसका स्पष्टीकरण देना होगा. 

बता दें, 20 जनवरी 2024 को ईडी अधिकारियों ने लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से इस मामले में करीब 10 घंटे से अधिक पूछताछ की थी. तब भारी बवेला मचा था. राजद समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी.