First Bihar Jharkhand

Land For job Scam: लैंड फॉर जॉब केस में लालू फैमिली को बड़ी राहत, तेजप्रताप और हेमा यादव समेत कई आरोपियों को मिली बेल

Land For job Scam: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के मामले में लालू परिवार समेत अन्य आरोपियों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश होने का समन जारी किया था। कोर्ट ने इस मामले में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और बेटी हेमा यादव समेत कई अन्य आरोपियों को बेल दे दी है।

इस मामले में लालू परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 50 हजार के निजी मुचलके और एक सिक्योरिटी बॉन्ड पर सभी आरोपियों को बेल दे दिया। लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार समेत 103 लोग आरोपी बनाए गए हैं। इससे पहले सीबीआई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने इस मामले में लालू, तेजस्वी, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 8 आरोपियों को पहले ही पेशी से राहत दे रखी है।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तेजप्रताप यादव और हेमा यादव समेत अन्य को समन भेजकर 11 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश जारी किया था। कोर्ट के आदेश पर आज लालू प्रसाद की बेटी हेमा यादव और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कोर्ट के समक्ष पेश हुए। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने हेमा यादव और तेज प्रताप यादव समेत अन्य आरोपियों को जमानत दे दी।