Land For Job Case: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज लैंड फॉर जॉब मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ हो सकती है। उन्हें पटना स्थित ईडी दफ्तर में सुबह 10 बजे बुलाया गया है। इसके अलावा, सूत्रों के अनुसार, ईडी तेजप्रताप यादव से भी आज पूछताछ कर सकती है।
दरअसल, लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की टीम ने लालू परिवार को समन भेजा है, जिसके बाद अब पूछताछ की कार्रवाई हो सकती है। लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी आज दोपहर में तेजप्रताप यादव से पूछताछ करेगी। वहीं, ईडी कल पटना में लालू यादव से भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले, 29 जनवरी को ईडी ने लालू यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की थी, जबकि पिछले साल 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी। आज राबड़ी देवी और तेजप्रताप की पेशी ईडी के सामने हो सकती है।
लैंड फॉर जॉब स्कैम के तहत सीबीआई का आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए बड़ा घोटाला किया। इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई। इन जमीनों के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर जैसे जोनों में बड़े पैमाने पर नौकरियां दी गईं।
आरोप के अनुसार, लालू परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल की थी, जबकि उस समय के सरकारी दर के अनुसार, जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। इन जमीनों के अधिकतर मामलों में मालिकों को कैश में भुगतान किया गया।