Bihar Politics: हाल में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने अपना 78वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। आरजेडी लालू के जन्मदिन को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मना रही थी। इस दौरान लालू प्रसाद ने तलवार से 78 किलो का केट काटा था हालांकि जन्मदिन के जश्न में लालू प्रसाद मर्यादा को भूल गए और बाबा साहेब का घोर अपमान कर दिया। अब एनडीए और बीजेपी नेता इसको लेकर लालू को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल, 11 जून को लालू प्रसाद का जन्मदिन था। लालू फैमिली के साथ साथ आरजेडी ने लालू के जन्मदिन को खास बनाने के लिए हर वह काम किया जो जरूरी था। लालू प्रसाद राजा-महाराजा की तरह राबड़ी आवास में सिंहासन लगाकर बैठे थे और पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी हैसियत के मुताबिक गिफ्ट लेकर लालू के दरबार में हाजिरी लगाते रहे। इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने विरोधियों को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा दे दिया।
लालू प्रसाद राबड़ी आवास में कुर्सी पर पैर फैलाकर बैठे थे, तभी पार्टी का एक नेता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लेकर लालू के दरबार में पहुंचा। बाबा साहेब की तस्वीर लालू के पैरों के पास रखी गई थी। लालू प्रसाद ने अपना पैर हटाना तक मुनासिब नहीं समझा और मर्यादा को भूल गए। जाने-अनजाने में उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब का घोर अपमान कर दिया। जन्मदिन के तीन दिन बीत जाने के बाद अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “लालू प्रसाद जी और उनके परिवार का अहंकारी आचरण तो सब जानते हैं। मगर अहंकार में चूर होकर लालू जी पूज्य बाबा साहब अंबेडकर का ऐसा अपमान करेंगे? शर्मनाक। शर्म करो लालू परिवार!” बीजेपी के अलावा बीजेपी नेता और एनडीए के कई नेताओं ने इसको लेकर लालू प्रसाद पर हमला बोला है और कहा है कि लालू का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है।