First Bihar Jharkhand

Lalu Prasad Health Update: अब कैसी है RJD चीफ लालू प्रसाद की तबीयत? दिल्ली AIIMS ने बताया ताजा हेल्थ अपडेट

Lalu Prasad Health Update: बीते दो अप्रैल को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। लोगों के मन में यह सवाल है कि अब लालू प्रसाद की तबीयत कैसी है। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर जानकारी दी है।

दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पिछले दिनों अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। ऐसी जानकारी सामने आई कि लालू प्रसाद का सुगर लेबल बढ़ गया है। इसके साथ ही साथ यह भी कहा गया हबै कि उनके कंधे पर घाव हो गया है और ब्लड प्रेशर भी कम हो गया है। 

जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराने की सलाह दी थी। डॉक्टरों की सलाह पर लालू प्रसाद को आनन-फानन में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एम्स के डॉक्टरों ने बताया है कि लालू प्रसाद का घाव धीरे-धीरे भर रहा है। 

डॉक्टरों ने बताया कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। लालू प्रसाद डायबिटीज के मरीज हैं, ऐसे में घाव सूखने में वक्त लग रहा है। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि लालू प्रसाद अभी और पांच दिन अस्पताल में भर्ती रहेंगे।