First Bihar Jharkhand

Bihar Politics: मक्के की रोटी और बथुआ साग के दीवाने हैं लालू, इतनी है फेवरेट कि बीच रास्ते में रोक किया काफिला

Bihar Politics: बिहार की सियासत के माहिर खिलाड़ी राजद सुप्रमो लालू प्रसाद यादव अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लालू अक्सर अपने ठेठ देहाती अंदाज से लोगों को मंत्रमुग्द कर देते हैं। आज एक ऐसा ही नजारा फिर से देखने को मिला है।

दरअसल, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद खाने के काफी शौकीन हैं। मटन के साथ साथ देहाती भोजन उनके फेवरेट हैं। लालू जब कभी भी राबड़ी आवास से बाहर निकले हैं तो उनके खाने का शौक देखने को मिलता है। कभी वह कुल्फी खाते नजर आते हैं तो कभी सड़क किनारे भुट्टा खरीदते दिखते हैं। 

उम्र के इस पड़ाव में लालू जब भी राबड़ी आवास से बाहर निकते हैं, तो ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान लालू प्रसाद को मक्के की रोटी और बथुआ का साग खाने की तलब हो गई। फिर क्या था लालू ने अपने पुराने चाहने वाले केदार प्रसाद यादव को फोन लगा दिया और मक्के की रोटी और बथुआ का साग खाने की इच्छा जाहिर कर दी।

फिर क्या था अपने सुप्रीमो की ईच्छा पूरी करने के लिए पुराने कार्यकर्ता ने जी जान लगा दिया और लालू प्रसाद के भगवानपुर पहुंचने से पहले मक्के की रोटी और बथुआ का साग लेकर सड़क के किनारे खड़े हो गए। जैसे ही लालू प्रसाद अपनी रथ से वहां पहुंचे, केदार यादव को देखकर बीच सड़क पर अपना काफिला रोकवा दिया। कार्यकर्ता टिफीन में मकई की रोटी और बथुआ का साग लेकर पहुंचे थे। जिसको लेकर राजद सुप्रीमो ने अपनी गाडी में रख लिया और फिर उनका काफिला मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गया।