First Bihar Jharkhand

'लगता है कोई बीमारी है ... ', शादी से पहले बेहोश हुआ दूल्हा तो दुल्हन ने कहा नहीं करेंगे हाथ पीला; फिर ऐसे बनी बात

JUMLA : झारखंड के जुमला से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। शादी समारोह में जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ है। यहां बारात लेकर पहुंचा दूल्हा शादी से पहले बेहोश हो गया तो दुल्हन सहित वधु पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया। यह मामला बानो प्रखंड अतंर्गत सिम्हातु का बताया जा रहा है। 

दरअसल, गुमला के बानो प्रखंड अतंर्गत सिम्हातु में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा शादी से पहले अचानक से बेहोश हो गया। उसके बाद लड़की वालों ने शादी से इंकार कर दिया। लड़की वालों ने कहा कि दूल्हे को कोई बीमारी है इसलिए वो बेहोश हो गया अब हम शादी नहीं करेंगे। हालांकि, काफी  मान-मनोव्वल के बाद आखिरकार दुल्हन और उसके परिजन शादी के लिए माने। 

जानकारी के मुताबिक दूल्हा जयराम बड़ाईक बारात लेकर अपनी दुल्हन प्रिया कुमारी से शादी करने पहुंचा था। लेकिन मंडप में जाने से पहले ही गिरकर बेहोश हो गया। उसके बाद दुल्हन प्रिया कुमारी ने जयराम से शादी करने से साफ इंकार कर दिया था। प्रिया और उसके घर वालों का कहना था कि जयराम बड़ाईक किसी बीमारी से ग्रस्त है। इस कारण वे लोग अपनी बेटी की शादी जयराम के साथ शादी नहीं करेंगे। सुबह से लेकर रात तक ड्रामा चलता रहता। काफी समझाने के बाद लड़की पक्ष वाले शादी के लिए राजी  हुए।  पर इसमें भी एक शर्त रखी गई। शर्त यह थी कि अब शादी घर में नहीं होगी। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया और केतुंगाधाम मंदिर में शादी संपन्न हुई।

आपको बताते चलें कि, कोलेबिरा सोकरला निवासी जयराम बड़ाईक बारात लेकर बानो के सिम्हातु पहुंचे थे। यहां मंडप में बैठने से पहले ही तेज धूप के कारण जयराम बेहोश हो गया। इसके बाद पड़ोस के ही एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। चिकित्सकों ने जयराम के बेहोश होने कारण लू लगना बताया था। इसके बाद भी दूल्हन पक्ष वाले शादी करने के लिए तैयार नहीं थे।