First Bihar Jharkhand

Jharkhand Road Accident: कुंभ जाने के लिए बंगाल से निकले थे, धनबाद में 6 की हो गई मौत

Jharkhand Road Accident: पश्चिम बंगाल से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा धनबाद के जीटी रोड पर राजगंज के दलुडीह के पास हुआ। दुर्घटनाग्रस्त श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के हुगली के निवासी थे।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को महाकुंभ जाने के लिए सभी श्रद्धालु स्कॉर्पियो से रवाना हुए थे। देर रात करीब डेढ़ बजे एनएच 19 पर राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह के पास स्कॉर्पियो एक खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे स्कॉर्पियो पूरी तरह चकनाचूर हो गई। पीछे से आ रही एक कार भी स्कॉर्पियो से टकरा गई, जिससे दुर्घटना और गंभीर हो गई।

मौके पर हुई चार लोगों की मौत

हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिनमें वाहन चालक शेख राजन भी शामिल थे। मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के थे—पियाली साहा, सेमोली साहा और पनोवा साहा। सेमोली साहा और पनोवा साहा पति-पत्नी थे।

इलाज के दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ा

घायलों को तुरंत एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां 5 वर्षीय अनिशा साहा और 6 वर्षीय अंगमुनि साहा की गंभीर हालत के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों में 35 वर्षीय नीता साहा, 8 वर्षीय सायन साहा और 38 वर्षीय राहुल कुमार शामिल हैं, जिनका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। जबकि 15 वर्षीय पग्लू साहा और 18 वर्षीय विश्वरूप साहा को गंभीर हालत में जेपी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घायलों का बयान

घायल नीता साहा ने बताया कि वह अपने देवर विश्वरूप साहा, भाभी पायल साहा और उनके बच्चों के साथ कुंभ स्नान के लिए जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। घायल राहुल कुमार राय ने बताया कि वे सभी नीता साहा के पड़ोसी हैं और उनके साथ कुंभ यात्रा पर निकले थे। हादसे में राहुल के सिर में चोट आई है। धनबाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।