Bollywood News : बड़ी खबर बॉलीवुड से सामने आ रही है, जहाँ कृष के तीन पार्ट डायरेक्ट करने वाले ऋतिक के पिता और पूर्व अभिनेता राकेश रोशन ने यह साफ़ कर दिया है कि वे अब कृष के अगले हिस्से को निर्देशित नहीं करने जा रहे हैं, इसकी जिम्मेदारी अब उन्होंने करण मल्होत्रा जी को सौंप दी है. राकेश अब बस उस फिल्म को बनते हुए देखेंगे और जरुरत पड़ने पर उचित सलाह देंगे.
इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ऋतिक के पिता ने कहा “एक दिन तो यह होना ही था, मैं अब पहले की तरह फिल्मों को निर्देशित नहीं कर सकता, बढती उम्र अब मेरी इस काबिलियत को घटाती जा रही है. वैसे भी इस बात की कोई गारंटी नहीं कि मेरे डायरेक्ट करने से यह फिल्म ब्लॉकबस्टर ही होगी, इसका ठीक उल्टा भी हो सकता है”.
आगे राकेश रोशन ने यह भी कहा है कि निर्देशक की कुर्सी छोड़कर भी वह फिल्म बनने की पूरी प्रक्रिया को करीब से देखेंगे और इस बात का ध्यान रखेंगे कि इस दौरान कहीं कोई गलती तो नहीं हो रही है. बताते चलें कि राकेश रोशन के इस निर्णय के बाद फैंस दो भाग में बंट गए हैं. जो कि लाजमी था.
इनमें से एक वर्ग ऐसा है जो इस निर्णय को उचित बतला रहा है, जबकि फैंस का एक वर्ग ऐसा भी है जो नहीं चाहता था कि दिग्गज राकेश रोशन के अलावा कोई और इस फ्रैंचाइज़ी को निर्देशित करे, उन्हें डर है कि नया डायरेक्टर उन्हें वह फील नहीं दे पाएगा जो उन्हें इसके अन्य पार्ट को देखने से मिलता था.