Kota Gas Leak: बड़ी खबर राजस्थान के कोटा से है, जहां चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल फैक्ट्री से गैस रिसाव होने के कारण उसके पास स्थित सरकारी स्कूल के 13 बच्चे बेहोश हो गए। उनमें से 7 बच्चों को कोटा एमबीएस अस्पताल में रेफर किया गया है।
खबरों के मुताबिक सिमलिया थाना इलाके में कोटा-बारां हाईवे पर गढ़ेपान में स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स केमिकल लिमिटेड से अचानक से गैस का रिसाव होने लग गया। गैस लीक का शिकार बच्चे हो गए। इस प्लांट के पास ही सरकारी स्कूल है। गैस के रिसाव के कारण एक के बाद एक करके 13 बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच गए। बेहोश हुए बच्चों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज शुरू किया गया है। अचेत हुए बच्चों में से सात की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी स्कूली बच्चों का CFCL डिस्पेंसरी में इलाज किया जा रहा है।