RG Kar Rape Case Verdict: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने दोषी करार दिया. सोमवार, 20 जनवरी को कोर्ट सजा सुनाएगी। इस बीच सुनवाई के दौरान संजय रॉय ने कहा कि वह निर्दोष है. उसने जज से कहा, मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है. मैंने ऐसा नहीं किया है, जिन्होंने ये किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है. इसमें एक IPS अधिकारी शामिल है.
संजय रॉय ने कहा, मैं हमेशा अपने गले में रुद्राक्ष की चेन पहनता हूं. अगर मैंने अपराध किया होता तो मेरी चेन घटनास्थल पर ही टूट गई होती. मैं यह अपराध नहीं कर सकता.