First Bihar Jharkhand

कोलकाता के SN बनर्जी रोड पर धमाका, मौके पर पहुंची बम स्क्वायड की टीम

DESK: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बड़ी खबर आ रही है जहां SN बनर्जी रोड में बम ब्लास्ट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस धमाके में एक शख्स घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में एन आर एस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां युवक का इलाज चल रहा है।

 घटना शनिवार की दोपहर पौने दो बजे की है जब एसएन बनर्जी रोड इलाके में कचरा उठाने के दौरान धमाका हुआ है।   घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच चुका है। बम ब्लास्ट जहां पर हुई है उस जगह की घेराबंदी कर जांच की जा रही है।