First Bihar Jharkhand

Kolkata: नहीं मिली छुट्टी तो सरकारी कर्मी ने कर दिया कांड, चाकू मारकर तीन सहकर्मियों को किया लहूलुहान

Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी कर्मी ने अपने तीन सहकर्मियों को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग में तैनात सनकी कर्मी ने अपने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था लेकिन किसी कारण से उसकी छुट्टी मंजूर नहीं हुई। जिससे नाराज शख्स ने बीच सड़क पर खूनी खेल खेला है।

सोशल मीडिया पर इस खूनी खेल के एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी हाथ में चाकू लेकर सड़क पर घूमता दिख रहा है। आरोपी कर्मी की पहचान अमित कुमार सरकार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छुट्टी नहीं मिलने से नाराज अमित ने न्यू टाउन टेक्निकल एजुकेशन बिल्डिंग के पास गुरुवार की दोपहर बीच सड़क पर अपने साथियों के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया। 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अमित कुमार सरकार छुटटी नहीं मिलने पर गुस्से में ऑफिस से बाहर निकल गया, तभी सामने से आ रहे उसके तीन सहयोगियों ने गुस्से का कारण पूछ लिया। जिसके बाद वह आपे से बाहर हो गया और तीनों सहकर्मियों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में तीनों सहकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हाथ में चाकू लेकर सड़क पर घूमता रहा।

जिसके बाद सड़क पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने आरोपी से चाकू फेंकने की मिन्नत करते रहे लेकिन वह चाकू फेंकने के लिए तैयार नहीं था लेकिन बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद उसने चाकू फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद टेक्नो सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अरेस्ट कर अपने साथ थाने से गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।