First Bihar Jharkhand

Kolkata Fire: कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत

Kolkata Fire: कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके के ऋतुराज होटल में मंगलवार की रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसा बुधवार रात सवा आठ बजे कोलकाता के व्यस्ततम इलाकों में से एक मछुआ फल पट्टी के एक रेस्टोरेंट में हुआ। 

आग लगते ही रेस्टोरेंट के अंदर अफरा-तफरी मच गई। फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन संकरा रास्ता होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की घटना में जिन 14 लोगों की मौत हुई है उनमें 11 पुरुष, 1 महिला, 1 बच्चा और एक बच्ची शामिल है।  हादसे के वक्त धुएं की वजह से कई लोग अंदर ही फंस गए और कुछ लोग जान बचाने के लिए ऊपर की मंजिल की तरफ भागे लेकिन ऊपर से भी निकलने में काफी परेशानी हुई। 

रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने तो जान बचाने के लिए ऊपर से छलांग दी जिससे उसकी मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम को दीवार तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। हादसे में 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि करीब पचास लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।