First Bihar Jharkhand

किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द आएगी PM किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त, डेट हो गया फाइनल

PATNA: PM किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त अब बहुत जल्द करोड़ों किसानों के खाते में आएगी। केंद्र की मोदी सरकार इसी महीने के अंत तक 16वीं किस्त जारी करेगी। इसकी तिथि भी जारी कर दी गयी है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक,16वीं किस्त की राशि 28 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। इससे पहले 15वीं किस्त  15 नवंबर 2023 को जारी किया गया था। 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 15वीं किस्त की राशि भेजी गयी थी। उस वक्त 18,000 करोड़ रुपये की राशि इस मद में जारी की गयी थी। अब 28 फरवरी को 16वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। 

बता दें कि इस योजना के लाभार्थियों को मदद के तौर पर साल में 6,000 रुपये अकाउंट में भेजा जाता हैं। इस राशि को तीन किस्तों में 2000 रुपये किसानों को दिया जाता है। यह योजना सिर्फ किसानों के लिए है। जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से मदद के रूप में 6000 रुपये सलाना दिया जाता है।  

यदि PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 011-23381092 या 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर कॉल कर सकते हैं।