CRIME NEWS : इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसे शायद ही यह समझ में आता हो की उसके तरफ से जो कदम उठाए जा रहे हैं वह किस कदर सही हैं और किस कदर नहीं। उसे तो बस इस बात की जिद्द रहती है की किसी भी हाल में अपने इश्क को एक बेहतर मुकाम दे पाएं। लेकिन अक्सर किसी दौरान इश्क के परिंदे ऐसा कदम उठा लेट हैं जो काफी जानलेवा होते हैं। अब एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला खुद के पति को नशली चाय पिलाकर अपने पड़ोसी बॉय के पास मिलने चली गई। जहां महिला ने पड़ोसी के साथ रंगरेलिया मानते हुए बड़ा कांड कर दिया।
दरअसल, एक शादीशुदा महिला ने शारीरिक संबंध बनाते समय अपने प्रेमी पड़ोसी युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इससे पहले इस महिला ने अपने पति को जान बूझकर नशीला चाय बनाकर पिलाया ताकि पति को यह मालूम न चल सके की पत्नी कहां जा रही है। उसके बाद यह बॉयफ्रेंड के पास पहुंची और इस घटना को अंजाम दिया। महिला का कहना है कि उसका पड़ोसी आशिक कथित तौर पर ब्लैकमेलिंग कर रहा था। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।
मालूम हो कि, यूपी के बरेली के भोजीपुरा के गांव घुर समसपुर के रहने वाले कारचोबी ठेकेदार इकबाल अहमद का शव 30 जनवरी की सुबह अपने ही घर के बाहर सीढ़ियों पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में इकबाल की पत्नी शहनाज ने गांव की रहने वाली महिला रवीना और उसके पति इदरीश के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
इस महिला का आरोप था कि आरवीना से उसके पति के अवैध संबंध थे। इस वजह से रवीना ने अपने पति के साथ मिलकर इकबाल की हत्या कर दी है। अब पुलिस ने रवीना को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया। एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि इकबाल अहमद रवीना से जरी का काम कराता था। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए।
ऐसे में 29 जनवरी को इकबाल अपनी शहनाज के साथ ससुर की बरसी के लिए ससुराल गया और उसे वहां छोड़कर वापस आ गया। रात में इकबाल रवीना ने को कॉल करके मिलने की इच्छा जाहिर की और उसे नींद की दो गोलियां देकर पति को देने को कह दिया। पति को नशीली चाय पिलाने के बाद रात 11.40 बजे उसे इकबाल का फाेन आया।
उसके बाद इकबाल ने उसे अपने घर आने को कहा। जब वह पहुंची तो इकबाल खिड़की से निकलकर बाहर चबूतरे पर खड़ा मिला। संबंध बनाने के दौरान ही रवीना ने इकबाल को गिराकर उसके दोनों हाथ पैरों से दबा दिए। एक हाथ से मुंह दबाया और दूसरे से गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को दरवाजे पर फेंककर चली गई। एसपी उत्तरी ने बताया कि रवीना ने इस बारे में अपने पति को भी जानकारी नहीं।
इधर, रवीना ने पुलिस को बताया कि काम के सिलसिले में नजदीकियां बढ़ने पर इकबाल से मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हो गया। एक दिन इकबाल ने जबरन दुष्कर्म किया। उसने पति से शिकायत करने की बात कही तो इकबाल बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग के जरिये बदनाम करने की धमकी देने लगा। फिर इसी बहाने आए दिन उसे बुलाकर संबंध बनाने लगा। वह परेशान हो गई थी, इसी वजह से हत्या कर दी। हालांकि इस खुलासे को लेकर इकबाल के परिजन संतुष्ट नहीं हैं। इकबाल के भाई कल्लू का कहना है कि कोई भी महिला अकेले पुरुष की हत्या नहीं कर सकती। पुलिस रवीना के पति और इस वारदात में शामिल अन्य लोगों को बचा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि रवीना इतनी ताकतवर नहीं है, जो इकबाल की अकेले हत्या कर दे।