First Bihar Jharkhand

निकाह में छुआरे के लिए महासंग्राम: वर और वधू पक्ष के बीच जमकर चली कुर्सियां; हालात को काबू करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

DESK: हैरान कर देने वाली खबर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से निकलकर सामने आ रही है, जहां निकाह के दौरान छुआरे के लिए संग्राम छिड़ गया। वर और वधू पक्ष के बीच जमकर कुर्सियां चलीं। हालात इतने बिगड़े की उसे काबू में करने के लिए पुलिस बुलाना पड़ गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, संभल जिले के हयातनगर स्थित सरायतरीन इलाके में रविवार को एक निकाह का आयोजन किया गया था। हिना पैलेस के बैंक्वेट हॉल मे निकाह की रस्में अदा की जा रही थी। निकाह में वर पक्ष के बीच बांटने के लिए छुहारे के पैकेट लड़की पक्ष के द्वारा मंगाया गया था। लड़की पक्ष के लोगों ने जैसे ही बारातियों के बीच छुहारे का पैकेट बांटना शुरू किया, बवाल हो गया।

बारात में शामिल कुछ लड़कों ने छुहारे के पैकेट लूटने की कोशिश की। छुहारे की लूटपाट को देखकर लड़की वाले नाराज हो गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से कुर्सियां चलने लगी। आसपास के लोगों ने हालात को बेकाबू होता देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन दोनों पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और मारपीट कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया। किसी तरह से मामला शांत हुआ। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले के छानबीन में जुट गई है और जांच के बाद कार्रवाई  की बात कही है।