KHUNTI: झारखंड के खूंटी में दिनदहाड़े हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। अपराधियों ने इस घटना को कर्रा थाना क्षेत्र के कुलहुटु जंगल के पास अंजाम दिया है। जहां कुलहुटु गांव निवासी 48 वर्षीय रंजीत नगडुवार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। शव की पहचान कर ली गयी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत ड्यूटी जाने के लिए घर से निकले थे तभी पहले से घात लगाकर बैठे बाईक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।