First Bihar Jharkhand

खुद के मर्डर के लिए 50 हजार की दी सुपारी, आरोपी की निशानदेही पर जंगल में खड़ी कार से लाश बरामद

DESK: क्या कोई व्यक्ति अपने ही मर्डर के लिए सुपारी दे सकता है? आपका जवाब नहीं में ही मिलेगा। लेकिन दिल को झकझोर देने वाली इस घटना में खुद के मर्डर के लिए 50 हजार की सुपारी दी गयी। यह सुपारी बिजनेसमैन ने उसे दिया जो उनकी कंपनी में पहले काम करता था अब वो जमीन कारोबारी हो गया है। जब बिजनेसमैन ने खुद के मर्डर की बात कही तो सुपारी लेने वाला भी हैरान रह गया। लेकिन उसे 50 हजार रुपये और सोने की अंगुठी और चेन भी दिया गया तब जाकर वो मर्डर के लिए तैयार हुआ। 

खुद के मर्डर की सुपारी देने की घटना छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की है। जहां बिजनेसमैन 25 वर्षीय अक्षत अग्रवाल ने खुद के मर्डर के लिए अपने नौकर को ही सुपारी दी थी। अचानक युवक के गायब होने से हैरान परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घर पर लगे सीसीटीवी को खंगाला तो संदेह के आधार पर पूर्व कर्मचारी को पुलिस ने उठाया। जिससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म कबूला। जिसकी निशानदेही पर जंगल में खड़ी कार को बरामद किया गया। कार के अंदर ही गायब बिजनेसमैन की लाश रखी हुई थी। 

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम अक्षत घूमने के लिए कार से निकला था। जब परिजनों ने देर शाम उसे  कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ आने लगा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका तब गांधीनगर थाने में अक्षत अग्रवाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भगवानपुर के रहने वाले जमीन कारोबारी भानू बंगाली नामक युवक संदेह के आधार पर उठाया। जब उससे कड़ाई से  पूछताछ की गयी तब उसने अक्षत की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने चठिरमा जंगल से अक्षत का शव उसके कार से बरामद किया। उसके शरीर पर गोली के निशान थे। 

पूछताछ में आरोपी भानू बंगाली ने बताया कि मृतक अक्षत ने खुद के मर्डर के लिए उसे 50 हजार रूपये और ज्वेलरी दी थी। पुलिस ने उसके पास से 48 हजार रुपया बरामद किया है जो अक्षत ने उसे दिया था। साथ ही सोने की चेन, अंगूठी भी बरामद किया गया है।  जमीन के एजेंन्ट का काम करने वाला भानू बंगाली पहले मृतक अक्षत अग्रवाल के अंबिका स्टील स्थित शो-रूम में काम करता था। अपने मालिक की सुपारी लेने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

हालांकि मृतक के पिता महेश केडिया पुलिस के इस खुलासे से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि क्या कोई खुद की हत्या का भला सुपारी कैसे दे सकता है। उन्हें आरोपी की कहानी पर विश्वास नहीं है। उनका बेटा अक्षत बहुत अच्छा लड़का था। बिजनेस भी अच्छे से संभाल रहा था। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी कि वो अपने हत्या का सुपारी देगा। उन्होंने इस मामले की फिर से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।