Kho kho World Cup 2025: भारत खो-खो में वर्ल्ड चैम्पिन बन गया है। 19 जनवरी को खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 38 प्वाइंट के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। टूर्नामेंट के पहले मैच से ही भारतीय महिला टीम ने अपना दबदबा कायम रखा था और आखिरकार नेपाल को 70-40 के स्कोरलाइन से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
दरअसल, बीते 13 जनवरी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहले खो खो विश्व कप की शुरुआत हुई थी। पहले ही मैच में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 176 पॉइंट्स हासिल किर बड़ी जीत दर्ज की थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय महिला टीम विरोधी टीम पर भारी पड़ रही थी। रविवार को फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच में मुकाबला कड़ा माना जा रहा था लेकिन भारतीय महिला टीम ने लगातार दबदबा बनाए रखा। पहले ही टर्न में भारतीय टीम ने 34-0 की बड़ी बढ़त बना ली। दूसरे टर्न में नेपाल ने अपना खाता खोला लेकिन भारतीय टीम ने उसे अच्छे पॉइंट्स हासिल नहीं करने दिए।
दूसरे टर्न में 34-24 स्कोर था। तीसरे टर्न में भारत की बारी आई और भारतीय टीम ने निर्णायक बढ़त बना ली। तीसरे टर्न में स्कोर 73-24 पहुंच गया। इसके बाद चौथे टर्न में नेपाल के अटैकर अधिक अंक नहीं बटोर सके और मुकाबला 87-40 के स्टोर पर भारत ने जीत लिया।