Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। कभी उनकी और पवन सिंह की टकराहट चर्चा में रहती है, तो कभी काजल राघवानी के साथ उनके विवाद सुर्खियां बटोरते हैं। लेकिन इस बार मामला कहीं ज्यादा गंभीर हो गया है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें बिहार के बाहुबली सुधीर सिंह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
ऑडियो क्लिप में बिहार के बाहुबली और महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे सुधीर सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच बातचीत सुनाई दे रही है। इसमें सुधीर सिंह खेसारी को कॉल करके कहते हैं, "खेसारी बोल रहे हो? मैं सुधीर बोल रहा हूं!" इस पर खेसारी उन्हें नमस्कार करते हैं और जवाब देते हैं, "भइया, मैंने आपका नंबर सेव किया हुआ है।" इस पर सुधीर सिंह गुस्से में पूछते हैं, "तूने मेरा नंबर सेव किया है?" और फिर कहते हैं, "तुझे एक थप्पड़ मारूंगा, बड़ा पैसा वाला बन गया है।"
'साड़ी पहनाकर नचवाऊंगा' – सुधीर सिंह की धमकी
बातचीत के दौरान सुधीर सिंह का गुस्सा बढ़ता जाता है। वह धमकी भरे लहजे में कहते हैं, "बोल दिया ना, तुझे साड़ी पहनाकर न नचवाया तो कहना! तेरा पोस्टर छपवा दिया है, 50 हजार खर्च कर दिया।" इसके बाद वह कहते हैं, "अगर तुझे साड़ी पहनाकर न नचवाया तो मेरा नाम सुधीर नहीं!"
'तेरे मुंह पर गोली मारूंगा...'
बातचीत के दौरान सुधीर सिंह खेसारी लाल यादव को सीधी हत्या की धमकी भी देते हैं। वह कहते हैं, "तुझे मैं बहुत जल्द सॉल्व कर दूंगा। तेरे मुंह पर गोली मारूंगा, तेरा चेहरा भी पहचान में नहीं आएगा। यह फोन पर धमकी नहीं, बस एक अंतिम राय दे रहा हूं।" इस दौरान खेसारी लाल यादव लगातार पूछते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ है, लेकिन सुधीर सिंह धमकियां देते रहते हैं।
फैंस कर रहे हैं विरोध, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
खेसारी लाल यादव के फैंस इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद काफी गुस्से में हैं। वे सोशल मीडिया पर #JusticeForKhesari ट्रेंड करा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करे।
क्या होगी प्रशासन की अगली कार्रवाई?
फिलहाल, इस मामले में खेसारी लाल यादव की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है और खेसारी लाल यादव इस धमकी के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं।