First Bihar Jharkhand

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने राज्यसभा में जोड़ लिए हाथ, जानिए.. पीएम मोदी से क्यों मांगी माफी?

DELHI: राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज काफी आक्रामक दिखे। इस दौरान उन्होंने एनडीए की सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के बयानों का जिक्र करते हुए राज्यसभा में हाथ जोड़कर उनसे मांफी मांग ली।

दरअसल, राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने निशाने पर लिया और लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी द्वारा विपक्ष को लेकर किए गए बयानबाजी के लिए खूब बरसे। 

लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को एक धर्म विशेष से जोड़ा गया और कहा गया कि वह उस धर्म का चुनावी घोषणा पत्र है।

उन्होंने आगे कगा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को लेकर कई विवादित बयान दिए, जिसको लेकर पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की लेकिन पीएम के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया।