First Bihar Jharkhand

बेलगाम कार ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोगों की मौत

DESK: सड़क हादसे से जुड़ी बड़ी खबर झारखंड के जमशेदपुर से आ रही है जहां भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। 

घटना कांदरबेड़ा मोड़ की है जहां इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस कार के मालिक का पता लगाने और मृतकों की शिनाख्त करने में लगी है।