First Bihar Jharkhand

खनन घोटाला: हेमंत सोरेन के करीबी पर ED का शिकंजा, सीएम के प्रेस सलाहकार समेत इन लोगों भेजा समन

RANCHI: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके करीबियों के ऊपर ईडी की शिकंजा कसता ही जा रहा है। ईडी ने 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन जारी कर पूछताछ के लिए आगामी 16 जनवरी को राजधानी रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है।

वहीं इसी मामले में ईडी ने साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को आगामी 11 जनवरी और आर्किटेक्ट तथा पिंटू के सहयोगी विनोद सिंह को 15 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा है। बीते 3 जनवरी को ईडी ने इनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को अहम दस्तावेज मिले हैं जिससे करोडों रुपए के खनन घोटाले से पर्दा हट सकता है।

छापेमारी के दौरान विनोद सिंह के ठिकाने से 25 लाख रुपये नगदी और उपायुक्त रामनिवास यादव के ठिकाने से 7.25 लाख कैश के अलावा 21 कारतूस और 5 खोखे भी बरामद किया था। पिंटू के यहां से डिजिटल उपकरण बरामद हुए थे, जिसका डेटा निकाला गया है। भारी मात्रा में कैश और हथियार मिलने के मामले में ईडी तीनों से पूछताछ करेगी।