First Bihar Jharkhand

अनियंत्रित जीप खाई में गिरी, हादसे में 6 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

DESK: हिमाचल प्रदेश के शिमला से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक जीप अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और जीप को खाई से निकालने में जुट गयी। इस घटना सुन्नी इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है। उधर घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना परिजनों की दी जा रही है।