Kesari Chapter 2: बॉलीवुड एक्टरअक्षय कुमारकी अपकमिंग फिल्म केसरी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि 18 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों लग जाएगी। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर अच्छा-खासा बज बना हुआ है, लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म कितनी कमाई करेगी इस सवाल का जवाब भी फैंस जानना चाहते हैं। जानकरी के लिए आपको बता दें कि फिल्म देखने के लिए जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 4 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि बुधवार 16 अप्रैल के दोपहर तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक फिल्म 12 लाख 65 हजार रुपये एडवांस बुकिंग से कमाई कर चुकी है। ब्लॉक सीटों के साथ उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक यह नंबर 1 करोड़ 2 लाख रुपये के आसपास हो चुका है। सूचना अनुसार दिल्ली, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
वहीं, ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धीमी शुरुआत करेगी, लेकिन असली फैसला तो रिलीज के बाद ही होना है, जब माउथ पब्लिसिटी के आधार पर फिल्म को पॉजिटिव या निगेटिव रिएक्शन मिलना शुरू होगा। पब्लिक ओपिनियन के बाद फिल्म की क्या पोजीशन है वह दिखेगा।
फिल्म के किरदार के बारे में बात करें तो अक्षय कुमार के साथ फिल्म में अनन्या पांडे भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म आजादी के वक्त में लिखी गई है जब जालियावाला बाग में ढेरों लोगों को बेरहमी से मार डाला गया था। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का पिछला पार्ट एक्शन और थ्रिलर से भरा हुआ था, लेकिन इस पार्ट में लड़ाई जंग के मैदान में नहीं दिखाई देगी, बल्कि जंग कोर्ट में होती दिखाई जाएगी।
खबरों की माने तो फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट हाई है। ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन देखना यह है कि मूवी को थिएटर्स में कैसी ओपनिंग मिलती है। केसरी चैप्टर 2 18 को रिलीज हो रही है, लेकिन इससे पहले मंगलवार 15 अप्रैल को दिल्ली में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। फिल्म देखने वाले कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिखा है और काफी तारीफ की है। इसके साथ ही दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी केसरी 2 देखी और इमोशनल हो गईं।