Kerala News: केरल के एक आंगनबाड़ी केंद्र में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई मांगने वाले एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद केरल के ऐसे बाल देखभाल केंद्रों की खाने के मेन्यू में बदलाव की संभावना है। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य की स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने अपने फेसबुक पेज पर शंकु नाम के एक बच्चे का वीडियो शेयर किया और बच्चे के अनुरोध पर विचार करते हुए मेन्यू में बदलाव की संभावना जताई है।
दरअसल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चा उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई का अनुरोध कर रहा है। बच्चे का बिरयानी और चिकन फ्राई मांगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो राज्य की मंत्री तक पहुंचा और उन्होंने बच्चे की मांग पर आंगनबाड़ी मेन्यू में बदलाव करने को कहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए वीन जॉर्ज ने लिखा, 'आंगनबाड़ी की व्यंजनसूची में बदलाव किया जाएगा।' उन्होंने कहा कि बच्चे ने मासूमियत में यह अनुरोध किया है और इस पर विचार किया जा रहा है।