First Bihar Jharkhand

Keerthy Suresh Wedding: एंटनी थाटिल की हुईं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल

Keerthy Suresh Wedding: साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthi Suresh) शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने एंटनी शाटिल (antony thattil) से शादी रचाई है। शादी की तस्वीरों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में गोवा में पारंपरिक शादी की।

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने एक्स पर शादी की चार तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं। इसी महीने कीर्ति और एंटनी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसपर कीर्ति के पिता और मां ने एक खास नोट लिखा था और 12 दिसंबर को दोनों की शादी की जानकारी दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीर्ति सुरेश के पति एंटनी थाटिल एक बिजनेसमैन हैं और दुबई के साथ साथ केरल के कोच्चि में कारोबार करते हैं। एंटनी अपने होम टाउन में कई रिसॉर्ट के मालिक हैं और सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं। दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी जब एक्ट्रेस हाई स्कूल में थीं और एंटनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे।