DESK: केदारनाथ यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है। लेकिन इस यात्रा के शुरू होने से पहले हेलीपैड पर दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां हेलीकॉप्टर की लैंडिग के दौरान एक व्यक्ति पंखे के चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
मृतक की पहचान अमित सैनी के रूप में हुई है जो उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनंसियल कंट्रोलर थे। बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान सैनी केदारनाथ हेलीपैड का निरीक्षण करने गये थे। तभी उतरने के दौरान हेलीकॉप्टर के पीछे के पंखे से उनकी गर्दन कट गयी और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।