DESK: इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान के उदयपुर से आ रही है, जहां श्री राजपूत करणी सेना की बैठक के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। फायरिंग की इस घटना में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को गोली लगी है।
जानकारी के मुताबिक, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह की रीढ़ की हड्डी में गोली लगी है। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बीएन संस्थान परिसर में बैठक चल रही थी, इसी दौरान भंवर सिंह को गोली मार दी गई।