First Bihar Jharkhand

अतुल सुभाष जैसा एक और केस, पत्नी के टॉर्चर से तंग आकर दी जान, परिवारवालों ने कॉफिन पर लिखवाई सुसाइड की वजह

Karnataka Crime News: कर्नाटक में अतुल सुभाष जैसी एक और घटना सामने आई है। हुबली के चामुंडेश्वरी नगर में 40 साल के पीटर ने सुसाइड कर लिया है। आरोप है कि पीटर ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों ने मृतक की कॉफिन पर सुसाइड करने की वजह लिखवाई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक ने माता-पिता से ताबूत पर 'पत्नी की प्रताड़ना' को 'मौत की वजह' के रूप में लिखवाने के लिए कहा था।

दरअसल एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले पीटर गोलापल्ली ने  सुसाइड कर लिया। अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसने सुसाइड नोट छोड़ा है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दंपति की शादी दो साल पहले हुई थी और लगातार झगड़ों के कारण शादी के तीन महीने बाद ही वे अलग रहने लगे थे। पीटर की पत्नी ने भी तलाक के लिए अर्जी दी थी और गुजारा भत्ता के तौर पर 20 लाख रुपये की मांग की थी। पीड़ित के भाई ने बताया कि सभी लोग चर्च गए थे और जब वे दोपहर को घर लौटे तो उन्होंने अपने भाई को फांसी पर लटका हुआ पाया।

पीटर ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उसने लिखा, 'डैडी, मुझे माफ कर दो। मेरी पत्नी मुझे मार रही है। वह मेरी मौत चाहती है।' वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवारवालों ने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर इंसाफ दिलाने की मांग की है।