BIGG BOSS 18: टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के विनर के नाम से पर्दा उठ चुका है। करणवीर मेहरा शो जीत चुके हैं। करणवीर मेहरा ने बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ट्रॉफी के साथ करणवीर को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। करणवीर मेहरा की जीत पर उनके फैंस जश्न मना रहे हैं।
जब से इस शो को टॉप 6 फाइनलिस्ट मिले उसके बाद से इस बात की लगातार चर्चा हो रही थी कि आखिर इस शो का खिताब कौन जीतेगा। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर के तौर पर करणवीर मेहरा का नाम लिया और विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे। आपको बता दें कि 19 जनवरी को ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले हुआ। टॉप 6 कंटेस्टेंट के साथ-साथ फिनाले से पहले बाहर हो चुके कंटेस्टेंट ने भी फिनाले एपिसोड में शिरकत की।
‘बिग बॉस 18’ 6 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था। 18 कंटेस्टेंट शो में शामिल हुए थे। शो के बीच में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। हालांकि, सभी को पीछे छोड़ते हुए फिनाले में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरांग और ईशा सिंह ने जगह बनाई। वहीं इन 6 में से करणवीर मेहरा ने इस शो का खिताब अपने नाम कर लिया है।