First Bihar Jharkhand

रील बनाने से पति करता था मना, पत्नी ने 15 महीने के बेटे की हत्या कर खुद कर ली खुदकुशी

Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पति द्वारा रील बनाने से मना करने पर एक पत्नी इतनी नाराज हो गई कि उसने खौफनाक कदम उठा लिया। महिला ने पहले अपने 15 महीने के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या की, फिर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्सला कंपाउंड का है। बताया जा रहा है कि पत्नी के रील बनाने से पति नाखुश रहता था। जिसके चलते दोनों के बीच लड़ाई भी होती थी। इसी से तंग आकर पत्नी ने पहले 15 महीने के मासूम की हत्या की फिर खुद भी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक सोमवार को महिला का पति सुमित अपनी दादी को लेकर कहीं काम से गया था। रात को लौटकर आया तो देखा कि घर पर उसकी पत्नी स्नेहा फांसी पर लटकी थी और बच्चे की लाश वहीं पड़ी थी। पत्नी और बच्चे को मृत देखकर सुमित सन्न रह गया। सूचना पर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। 

मृतक की मां नीतू के मुताबिक, स्नेहा को रील बनाने का शौक था। वह अक्सर सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड करती थी। यह बात सुमित को बुरी लगती थी, जिसके चलते अक्सर दोनों में विवाद भी होता था। इसके बाद स्नेहा ने पिछले साल सितंबर के बाद से कोई रील सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं की थी। यही वजह थी कि 24 नवंबर को शादी की सालगिरह और 14 नवंबर को बच्चे के जन्मदिन पर भी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं किया था। जिससे वो तनाव में थी। मृतक स्नेहा के परिवारवालों ने ससुरालवालों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।