First Bihar Jharkhand

पिता ने कहा-खुद कमा के दिखाओ..फिर YouTube पर 650 वीडियो देख बैंक लूटने गया BSC का छात्र

Kanpur Crime News: कानपुर में बीएससी के एक छात्र ने बैंक लूटने के लिए पहले पूरी तैयारी की। करीब 45 दिनों तक वो यू-ट्यूब पर लूट की 650 से अधिक वीडियोज देखी फिर चल पड़ा बैंक को लूटने। दरअसल छात्र के पिता ने बेटे को कमाने के लिए कहा था। उसके पिता ने उसे अपने पैरों पर खड़ा होकर खुद के लिए कुछ करने की नसीहत दी थी। जिसके बाद युवक ने बैंक लूटने की ही प्लानिंग कर ली।

कानपुर में शनिवार को सुबह करीब 10 बजे एक युवक साइकिल से घाटमपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पतारा ब्रांच के बाहर पहुंचा। इसके बाद तमंचा, चाकू, सूजा और सर्जिकल ब्लेड लेकर बैंक के अंदर घुसा। गार्ड ने जब उसे रोका तो उसने चाकू से गार्ड के ऊपर हमला कर दिया। जिसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने युवक को बड़ी मुश्किल से काबू करके रस्सी से बांध दिया। इस दौरान बैंक मैनेजर समेत तीन बैंककर्मी घायल भी हो गए। घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। पुलिस ने फौरन आरोपी को अरेस्ट कर लिया लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि पकड़े जाने के बाद भी युवक की अकड़ नहीं गई और पूरी हेकड़ी दिखाते हुए वो जेल गया। आपको बता दें कि आरोपी का नाम लविश मिश्रा है और वो बीएससी थर्ड ईयर के साथ आईआईटी भी कर रहा है। आरोपी का बड़ा भाई अभय मिश्रा दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और उसके पिता अवधेश मिश्रा किसान हैं।

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की और उसके मोबाइल फोन की जांच की तो हैरान कर देने वाली बात भरा सामने आयी। युवक ने पैसे कमाने के लिए शॉर्टकट तरीका अपनाने की सोची। और वह यूट्यूब पर बैंक लूटने के वीडियो देखने लगा। जांच में पता चला है कि पिछले कई दिनों से आरोपी यूट्यूब पर बैंक लूटने के वीडियो देख रहा था।