Kanpur Crime News: कानपुर से क्राइम की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का मर्डर कर दिया है। घटना कानपुर से बिठूर इलाके की है। आरोपी पत्नी ने मर्डर की बात छिपाने के लिए अपने पति के जेब में शक्तिवर्धक टैबलेट के 8 रैपर रख दिये और पुलिस को बताया कि इस टैबलेट के ओवरडोज से उसके पति की मौत हो गई है। मृतक आबिद के साले सलीम ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन और आबिद की पत्नी शबाना का फोन आया था और उसने बताया था कि शक्तिवर्धक गोलियों के ओवरडोज की वजह से आबिद की मौत हो गई है। ऐसे में जब पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने प्रारंभिक जांच करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में आने के बाद सबके होश उड़ गए।
पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई। पुलिस ने जब आरोपी पत्नी शबाना से सख्ती से पूछताछ की तब मर्डर की कहानी सामने आई। दरअसल सोशल मीडिया के जरिये शबाना की दोस्ती रेहान नाम के युवक से हो गई थी। दोनों का मिलना जुलना भी शुरू हो गया। रेहान उन्नाव के बांगरमऊ का रहने वाला है। जब आबिद घर पर नहीं होता था तो वह अक्सर शबाना से मिलने आता था। इस दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए। आबिद को जब शक हो गया तब घर में कलेश होने लगा। आखिर में तंग आकर शबाना ने आबिद को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला और रेहान को भी इसमें शामिल कर लिया।
प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर की हत्या
रेहान ने अपने एक दोस्त विकास को भी अपने साथ मर्डर के प्लान में शामिल कर लिया। घटना की रात को जब पति आबिद सो गया तो शबाना ने चुपचाप रेहान और उसके दोस्त विकास को घर में बुला लिया। फिर तीनों ने मिलकर गला दबाकर आबिद की हत्या कर दी। आबिद की हत्या का शक किसी पर ना जाए इसलिए शबाना ने पहले ही मेडिकल स्टोर से आठ शक्तिवर्धक कैप्सूल मंगा लिए थे और इनके रैपर को मृत आबिद के जेब में रख दिया था। रात में हत्या करने के बाद शबाना ने सुबह शोर मचाना शुरू कर दिया कि आबिद की मौत हो गई है। फिर पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल इस केस में पुलिस ने हत्या के आरोपी शबाना और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है।