First Bihar Jharkhand

Kamayani Exptess Bomb Threats: एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप, पूरी गाड़ी को कराया गया खाली, सर्च ऑपरेशन जारी

Kamayani Exptess Bomb Threats: बड़ी खबर मध्य प्रदेश से निकलकर सामने आ रही है, जहां बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। इस सूचना के बाद ट्रेन के बीना स्टेशन पर रोक दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ साथ स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची हैं और ट्रेन को खाली कराने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। साथ साथ बम स्क्वॉड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। ट्रेन में बम की सूचना के बाद रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया है।

एहतियात के तौर पर सागर रेलवे स्टेशन पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। ट्रेन की पूरी बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। ट्रेन को चेक करने का निर्देश भोपाल रेल कंट्रोल से मिला है। बम निरोधक दस्ता पूरी ट्रेन की जांच करेगा, इसके बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जाएगा। ट्रेन में बम की खबर से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है।