PATNA: देश भर में भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों में एकता कायम करने की मुहिम में लगे नीतीश कुमार कल यानि सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है. दरअसल नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से मिलने का टाइम मांगा था, अखिलेश ने सोमवार को लखनऊ में उनसे मुलाकात करने पर हामी भरी है।
सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक नीतीश कुमार चार्टर प्लेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी होंगे. दोनों लखनऊ में अखिलेश यादव के घर पर उनसे मुलाकात करेंगे. मुलाकात के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस भी हो सकती है. हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पटना में सीएम हाउस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
वैसे फर्स्ट बिहार को एक जेडीयू नेता ने बताया कि अखिलेश यादव को खुद लालू प्रसाद यादव ने फोन किया था और उनसे नीतीश कुमार से मिल लेने का आग्रह किया था. दरअसल अखिलेश यादव भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने की मुहिम में शामिल हो चुके हैं. ये मुहिम तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने छेड़ी है।
अखिलेश उनकी सभाओं औऱ बैठकों में शामिल हो चुके हैं. अखिलेश बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिलकर भी विपक्षी एकता की बात कर चुके हैं. ममता भी कांग्रेस के साथ जाने को तैयार नहीं दिखतीं. ऐसे में अखिलेश यादव नीतीश की मुहिम को बहुत तवज्जो नहीं दे रहे थे लेकिन अपने निकट संबंधी लालू यादव के आग्रह पर नीतीश से मिलने को रोजी होने की बात सामने आ रही है.