First Bihar Jharkhand

फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत-चीन में बनी सहमति

Kailash Mansarovar Yatra: भारत और चीन के बीच एक बड़ा डेवलपमेंट देखने को मिला है। दोनों देश कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर राजी हो गए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन ने संबंधों को स्थिर करने और फिर से मजबूती देने के लिए कुछ जन-केंद्रित कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की गई है। इसके साथ ही भारत और चीन के बीच विमान सेवा भी बहाल करने का फैसला किया गया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस संदर्भ में, दोनों पक्षों ने 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने का फैसला किया। संबंधित तंत्र मौजूदा समझौतों के अनुसार ऐसा करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करेगा। वे जल विज्ञान संबंधी आंकड़ों के प्रावधान और सीमा पार नदियों से संबंधित अन्य सहयोग को फिर से शुरू करने पर चर्चा करने के लिए भारत-चीन विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र की जल्द बैठक आयोजित करने पर भी सहमत हुए।

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गई थी। साल 2020 के बाद से ही यात्रा के दोनों आधिकारिक रूट भारतीयों के लिए बंद हैं। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाओं की बहाली होगी। जिसके लिए दोनों पक्षों के संबंधित तकनीकी अधिकारी जल्द ही इस मुद्दे पर बैठक करेंगे और बातचीत करेंगे।

दरअसल हिंदुओं की मान्यता है कि कैलाश मानसरोवर भगवान शिव का निवास स्थान है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग कैलाश मानसरोवर की यात्रा करते हैं। मानसरोवर यात्रा के एक बार फिर से शुरू हो जाने के फैसले के बाद लोगों में खुशी की लहर है।