First Bihar Jharkhand

Bollywood News : “एक था टाइगर” के सेट पर इस वजह से एक-दूसरे के साथ असहज महसूस कर रहे थे सलमान-कैटरीना, कबीर खान के खुलासे के बाद हैरान रह गए फैंस

Bollywood News : एक था टाइगर फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने यह खुलासा किया है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और कैटरीना कैफ एक दूसरे के साथ सहज महसूस नहीं कर रहे थे. जिस वजह से कई बार शूटिंग में बाधा भी उत्पन्न हुई. हालांकि, जैसे-तैसे दोनों से इस फिल्म को पूरा कर ही लिया और बाद में जाकर यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई. इस असहजता का असली कारण यह था कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से कुछ ही दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था.

हर कोई यह बात जानता है कि बॉलीवुड में कैटरीना कैफ के गॉड फादर सलमान खान ही थे. उन्हीं की वजह से आज कैटरीना बॉलीवुड में ना सिर्फ टिक पाई बल्कि एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करते हुए इंडस्ट्री की सबसे महत्वपूर्ण अभिनेत्रियों में तब्दील हो गई, हां, इस बात में कोई दो राय नहीं कि उस सब में उन्होंने काफी मेहनत भी की.

लेकिन अगर सलमान खान ना होते तो शायद वह आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती. सलमान खान से ब्रेकअप होने के बावजूद वह सलमान के परिवार का हिस्सा रहीं और सलमान के घर उनका आना जाना लगा रहा. बाद में रणबीर कपूर के साथ कैटरीना का नाम जुड़ा और दोनों को पावर कपल के रूप में देखा जाने लगा. फैंस को उम्मीद थी कि दोनों शादी करेंगे लेकिन मामला यहां भी नहीं बना.

रणवीर और कैटरीना का ब्रेकअप हो गया और फिर इस हसीना के जीवन में आते हैं विकी कौशल जो आज कैटरीना क पति भी हैं. दोनों के बीच कुछ समय तक प्रेम प्रसंग चला और आखिरकार, 9 दिसंबर 2021 को दोनों ने सवाई माधोपुर में सात फेरे लिए. तब से लेकर आज तक दोनों का यह रिश्ता प्रगाढ़ होता चला गया और आज विकी कैटरीना एक हँसी ख़ुशी जिंदगी जी रहे हैं.

हां, एक समय जरूर था जब सलमान खान के फैंस को इस बात का यकीन हो गया था कि फाइनली भाई को कोई ऐसी मिल गई है, जो सुंदरता के मामले में ऐश्वर्या राय को टक्कर देती है और अब यही भाई की दुल्हन भी बनेगी. मगर समय की अपनी एक अलग ही योजना थी. भाई आज अकेले हैं और उन्होंने यह कबूल भी कर लिया है कि गलती उनकी ही है जो उन्हें हर कोई अंत में छोड़कर चली ही जाती है.