First Bihar Jharkhand

JPC Meeting: वक्फ बिल को लेकर चल रही JPC की बैठक में बवाल, सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद 10 सांसद सस्पेंड

JPC Meeting: वक्फ संशोधन बिल को लेकर गठित कमेटी ने दो दिवसीय बैठक बुलाई है। दो दिनों तक चलने वाली बैठक में बिल के मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक के पहले दिन शुक्रवार को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। नोकझोंक के बाद बैठक को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया।

दरअसल, समिति लगातार दो दिन, शुक्रवार और शनिवार को, बैठक कर बिल पर क्लॉज-दर-क्लॉज चर्चा करेगी और रिपोर्ट के मसौदे को अंतिम रूप देगी। जेपीसी के सदस्यों को संशोधन प्रस्तुत करने के लिए 22 जनवरी शाम 4 बजे तक का समय दिया गया था। बैठक के पहले दिन शुक्रवार को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पूछा कि बैठक को इतनी जल्दबाजी में क्यों बुलाया जा रहा है।

जिसपर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति जताई और दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ने के बाद 10 विपक्षी सांसदों को कमेटी से एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद बैठक को 27 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बीजेपी नेता जग्दम्बिका पाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने विपक्ष की आपत्तों के बाद मसौदा कानून पर विमर्श के कार्यक्रम को अगले सप्ताह तक स्थगित कर दिया गया है।

जेपीसी सोमवार को विधेयक पर विस्तार से विचार करेगी। कमेटी शुक्रवार को लॉयर्स फॉर जस्टिस समूह के विचारों को भी सुनेगी। बता दें कि जेपीसी 27 या 28 जनवरी को लोकसभा स्पीकर को अपनी लगभग 500 पन्नों की रिपोर्ट सौंप सकती है। लोकसभा स्पीकर की मंजूरी के बाद, रिपोर्ट को आगामी बजट सत्र में लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस समिति के 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा सदस्यों में से 13 विपक्षी दलों से हैं।