INDvsENG: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इतिहास रचने के करीब हैं। पहले दिन के खेल में रूट ने 191 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 99 रन बनाए और अब वह अपने 37वें टेस्ट शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं। इस शतक के साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर टॉप-5 में जगह बना लेंगे। साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 55वां शतक लगाकर वह श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को भी पछाड़ देंगे।
वर्तमान में जो रूट ने 156 टेस्ट मैचों में 36 शतक बनाए हैं, जिसके साथ वह द्रविड़ और स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उसके बाद जैक कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगाकारा (38) का नंबर आता है। अगर रूट आज शतक पूरा करते हैं तो वह 37 शतकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगे और द्रविड़-स्मिथ छठे स्थान पर खिसक जाएंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो रूट 54 शतकों के साथ जयवर्धने के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं। एक और शतक उन्हें हाशिम अमला (55 शतक) की बराबरी पर ला देगा। इस सूची में भी सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि एक्टिव क्रिकेटरों में विराट कोहली 82 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं। रूट का यह शतक न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि होगी, बल्कि इंग्लैंड के लिए मैच में मजबूत स्थिति बनाने में भी मदद करेगा।
पहले दिन रूट ने शानदार बल्लेबाजी की है और आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी के सामने संयम बरतते हुए वह 99 रन पर नाबाद रहे। अब सभी की नजरें दूसरे दिन की शुरुआत पर टिकी हैं। क्या रुट 1 रन लेकर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे या भारत का कोई गेंदबाज उन्हें पहली ही गेंद पर चलता कर देगा?