First Bihar Jharkhand

JMM और कांग्रेस विधायक पहुंचे रांची एयरपोर्ट, नई सरकार के फ्लोर टेस्ट में लेंगे हिस्सा

DESK: झारखंड के सत्ता पक्ष के विधायक आज हैदराबाद से रांची पहुंच गये। कल चंपाई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट में सभी विधायक हिस्सा लेंगे। बता दें कि चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अगले दिन ही इन्हें हैदराबाद शिफ्ट किया गया था। वहां अलग-अलग कमरे में इन्हें ठहराया गया था। 

बता दें कि चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अगले दिन 3 फरवरी को सत्तापक्ष के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया था। हैदराबाद के लियोनी रिसॉर्ट में कड़ी निगरानी में इन्हें रखा गया था। जहां भारी संख्या में तेलंगाना पुलिस की तैनाती की गयी थी। विधायकों को अलग बिल्डिंग में रखा गया था जहां एक विधायक पर चार लोग निगरानी कर रहे थे। 

बताया जा रहा है कि जब भी जेएमएम और कांग्रेस के विधायक अपने कमरे से बाहर निकलते थे तब उनके साथ स्थानीय विधायक, सचिव रहते थे और तेलंगाना पुलिस भी साथ रहती थी। अब सभी विधायक रांची पहुंच गये हैं। कल 5 फरवरी को ये सभी विधायक चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे।