First Bihar Jharkhand

जीविका दीदी से 5.15 लाख की लूट, अपराधी बैंक से ही कर रहे थे रेकी

PURNEA:  पूर्णिया में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बार बेखौफ अपराधियों ने जीविका दीदियों को अपना निशाना बनाया। पूर्णिया के बायसी अंतर्गत नेशनल हाईवे 31 पर फटकी चौक पर दिनदहाड़े अपराधियों ने  ऑटो पर बैठी 3 जीविका दीदियों से 5 लाख 15 हजार रूपये लूट लिया और मौके से फरार हो गये। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़िता फातमा जीविका दीदी ने बताया की वह जीवका समूह के खाते से 5लाख 15हजार की राशि का बायसी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से निकासी कर टेम्पू में सवार होकर अपने निजी आवास बैरिया जा रही थी। इसी क्रम में फटकी चौक पर सवारी को बैठाने के लिए जैसे ही ऑटो रूकी वैसे ही एक बाइक पर सवार दो युवक आ गया।

अपराधियों ने ऑटो में बैठी तीनों महिलाओं के पास से 5 लाख 15 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये। जबकि महिलाओं का कहना है कि बैंक में पैसे की गिनती करते समय भी दोनों युवक बैंक में मौजूद थे और उनकी रेकी कर रहे थे। मामले को लेकर बायसी थाना में आवेदन दिया गया हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।