LOHARDAGA: खबर झारखंड के लोहरदगा से है जहां एक शादी का माहौल अचानक गम में बदल गया. बताया जा रहा है यहां एक वाहन ने नाचते - झुमते बारातियों के भीड़ में अचानक घुस गया तथा दर्जनों को कुचल दिया, जिससे कई लोग घयल हो गए और एक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है बाराती में शामिल सभी डांस कर रहे थे इसी दौरान डीजे से लदे वाहन अचानक बारातियों के बीच में घुस गया.