GIRIDIH: झारखंड में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गिरिडीह से निकलकर सामने आया है जहां सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आयी है। बिरनी थाना क्षेत्र के बाघमारा लुकैया गांव में सुबह 3 बजे एक बाराती वाहन पेड़ से टकरा गयी। इस घटना में पांच लोगों की मौत गयी है.जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।