Jharkhand News: झारखंड के देवघर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक आश्रम के मंदिर से भगवान का मुकुट और दानपात्र से पैसों की चोरी की गई है. जानकारी के अनुसार जसीडीह स्थित पागल बाबा आश्रम में राधा-कृष्ण मंदिर से शातिर चोरों ने मुकुट और दानपात्र में रखे गए पैसों को चुराया है. आश्रम में कर्मचारियों का कहना है कि लाखों की चोरी हुई है. मंदिर में हुई चोरी की भनक लगते ही स्थानीय लोग आक्रोश हो उठे. वहीं आश्रम की ओर से मंदिर में हुई चोरी सूचना पुलिस को दे दी गई है.